• <strong>व्यवहार में न्याय (मानवीय व्यवहार) :-</strong>

(मानवीय व्यवहार) मानव तथा नैसर्गिक संबंधों व उनमें निहित मूल्यों की पहचान और उसका निर्वाह करना। मानव परंपरा में मानव संबंध प्रधानतः सात प्रकार से गण्य है :-

  • माता - पिता
  • पुत्र - पुत्री
  • गुरु - शिष्य
  • भाई - बहन
  • मित्र - मित्र
  • पति - पत्नी
  • स्वामी - सेवक (साथी - सहयोगी)

उपरोक्त संबंधों में निहित मूल्य निम्न है :-

स्थापित मूल्य

शिष्ट मूल्य

विश्वास

सौम्यता

स्नेह

निष्ठा

कृतज्ञता

सौजन्यता

गौरव

सरलता

ममता

उदारता

वात्सल्य

सहजता

सम्मान

सौहार्द्र

श्रद्धा

पूज्यता

प्रेम

अनन्यता

Page 141 of 150