1.0×

मानव कर्म करते समय में स्वतंत्र होने के कारण कर्मफलों से ही सुखी एवं दुखी होता है, जो प्रत्यक्ष है । मानवीयता में किया गया बौद्धिक, सामाजिक तथा प्राकृतिक क्षेत्र में सम्पूर्ण कर्म सुख दायी है । यही अमानवीयता की सीमा में दुखदायी है, जो प्रत्यक्ष है ।

इस वर्तमान में मानव चार प्रकार से गण्य है ।

(1) पुण्यात्मा, (2) पापात्मा, (3) सुखी, (4) दुखी ।

मानव की पाँचों स्थितियों (व्यक्ति, परिवार, समाज, राष्ट्र व अन्तर्राष्ट्र) में पुण्यात्मा, पापात्मा, सुखी एवं दुखी के साथ व्यवहार करने की नीति-रीति में अपनी-अपनी विशेषतायें दृष्टव्य हैं । यथाक्रम से व्यक्ति की सीमा में पूज्य, तटस्थ, संतोष एवं दया भाव; परिवार की सीमा में गौरव, उपेक्षा, सहकारिता एवं सेवा भाव; समाज की सीमा में पुरस्कार, परिमार्जन, सहयोग और सहकार भाव; राष्ट्र की सीमा में सम्मान, दण्ड (सुधार), समाधान की ओर दिशा दर्शन एवं सहयोग भाव; अन्तर्राष्ट्रीय सीमा में संरक्षण, उद्धार, संवर्धन और परिष्करण भाव पूर्ण रीति-नीति पद्धति, विधि-विधान व्यवहार-आचरण-सम्पन्न जीवन ही सफल अन्यथा असफल है । इसलिये यथा

पुण्यात्मा

पापात्मा

सुखी

दुखी

व्यक्ति

पूज्य

तटस्थ

संतोष

दयाभाव

परिवार

गौरव

उपेक्षा

सहकारिता

सेवाभाव

समाज

पुरस्कार

परिमार्जन

सहयोग

सहकार भाव

राष्ट्र

सम्मान

दण्ड (सुधार)

आश्वासन

सहयोग भाव

अन्तर्राष्ट्र

संरक्षण

उद्धार

संवर्धन

परिष्करण भाव

Page 12 of 166
8 9 10 11 12 13 14 15 16