इकाई

गठन की विशिष्टता

गठन का उद्देश्य

आशित आचरण

मानव

विचार एवं शरीर

सुखानुभूति

न्यायसम्मत व्यवहार

परिवार

सीमित समझदार व्यक्तियों के समूह का संबंध प्रधान गठन

समाधान एवं समृद्धि

समाधान सहित सेवा, व्यवसाय एवं प्रयोग

समाज

सीमित परिवारों का समूह, जिसमें संबंध एवं संपर्क दोनों सम्मिलित हों ।

समृद्धि सहित सत्यता एवं अखण्ड सामाजिकता को आत्मसात करना, अर्थ का सदुपयोग- सुरक्षा

जागृति में, से, के लिए प्रचार एवं प्रदर्शन, प्रकाशन तथा प्रोत्साहन । शिक्षा-संस्कार विधि से लोकव्यापीकरण

राष्ट्र

राष्ट्रव्यापी जनजाति के समूह का गठन एवं सम्पर्क के निर्वाह के लिए विधि की प्रधानता ।

मानवीयता का संरक्षण, प्रत्यक्ष रूप में अर्थ की सुरक्षा ।

न्याय पूर्ण व्यवस्था।

विश्व

कई राज्यों का समूह जिसके मूल गठन में मानवीयता प्रधान संयोजक तत्व है, सार्वभौम व्यवस्था के अर्थ में

मानवीयता को प्रोत्साहन ।

सहअस्तित्व में, से, के लिए ।

Page 130 of 219