1.0×
  • सहअस्तित्व :- परस्परता में निर्विरोध सहित समाधानपूर्ण अभिव्यक्ति ही सहअस्तित्व है ।
  • मानव का समूचा व्यवहार कृतज्ञता तथा कृतघ्नता के आधार पर ही निर्भर करता है तथा मूल्यांकित व समीक्षित होता है ।
  • कृतघ्नता :- जिस किसी से भी उन्नति व जागृति की ओर प्राप्ति में सहायता मिली हो उसे अस्वीकार करना ही कृतघ्नता है ।

“सर्व शुभ हो”

Page 5 of 219
1 2 3 4 5 6 7 8 9