1.0×
  • सापेक्ष ऊर्जा :- ईकाइयों की परस्परता के बिना जिस शक्ति का प्रगटन न हो, वह सापेक्ष ऊर्जा है ।

भौतिक रासायनिक वस्तुओं की परस्परता में अथवा परस्परता वश प्रगट होने वाली शक्तियां जैसे दबाव, तरंग व प्रभाव को सापेक्ष ऊर्जा के रूप में पहचाना जाता है । ताप, ध्वनि, विद्युत भी सापेक्ष ऊर्जा है ।

  • निरपेक्ष ऊर्जा के बिना पदार्थों में मूल चेष्टा तथा पदार्थ के बिना निरपेक्ष ऊर्जा का परिचय नहीं है । निरपेक्ष ऊर्जा में प्रकृति नित्य वर्तमान है ।
  • मूल चेष्टा :- श्रम, गति एवं परिणाम की सम्मलित क्रिया ही मूल चेष्टा है ।
  • # संपूर्ण पदार्थ अपनी परमाण्विक स्थिति में सचेष्ट हैं । इसलिए स्पष्ट होता है कि उन्हें ऊर्जा प्राप्त है । जिस ऊर्जा (शक्ति) से समस्त पदार्थ अपने परमाण्विक स्थिति में सचेष्ट है वह ही निरपेक्ष ऊर्जा है ।
  • उक्त रीति से पदार्थ एवं निरपेक्ष ऊर्जा का सहअस्तित्व सदा-सदा अविभाज्य रूप में होना सिद्ध होता है ।
  • मानव सुदूर विगत से वर्तमान तक परमाणुओं में पाई जाने वाली क्रियाशीलता के लिये मूल ऊर्जा स्रोत के संदर्भ में अज्ञात रहे । अब यह सहअस्तित्व विधि से स्पष्ट हुआ । सत्ता रूपी ऊर्जा के अस्तित्व को निरपेक्ष ऊर्जा के रूप में स्वीकारा गया है, क्योंकि इसे हम परमाणुओं की क्रिया के मूल में पाते हैं । यह निरपेक्ष ऊर्जा सर्वत्र एक सी रहने के कारण इसे साम्य ऊर्जा संज्ञा है । सत्ता से रिक्त व मुक्त क्रिया सिद्ध नहीं होती है । सत्ता ही व्यापक है । शून्य ही निरपेक्ष ऊर्जा है, शून्य ही सत्ता है ।
  • निरपेक्ष ऊर्जा एवं पदार्थ में इतना अंतर है कि निरपेक्ष ऊर्जा हर काल, स्थान व वस्तु में व्याप्त है । निरपेक्ष ऊर्जा न हो ऐसा कोई स्थान व वस्तु प्राप्त या सिद्ध नहीं है, परंतु पदार्थ न हो ऐसा स्थान है, पर ऐसा काल सिद्ध नहीं है । पदार्थ का प्रत्येक अंश ऊर्जामय है ।
  • स्थान :- व्यापक सत्ता अथवा शून्य क्योंकि एक-एक वस्तु सत्ता में समायी है ।

:- पदार्थ का विस्तार बराबर स्थान ।

Page 7 of 219
3 4 5 6 7 8 9 10 11