- ● हृदय और पाँच इन्द्रियों से संबंधित विषयों के प्रति जो आसक्ति या अनासक्ति है, उसी के आधार पर ही मानव जीवन की जागृत अवस्था का निर्णय है । मन, वृत्ति, चित्त, बुद्धि और आत्मा के संयुक्त क्रियाकलाप में जागृति प्रमाणित होती है ।
- ● आहार, निद्रा, भय एवं मैथुन यह चार विषय हृदय का; स्वागत भाव एवं शब्द, स्पर्श, रूप, रस, गन्धेन्द्रियों द्वारा प्राप्त होने वाले आस्वादन में जो सुख एवं दुःख पक्ष है वह मन का; न्यायान्याय, धर्माधर्म, सत्यासत्य निर्णय वृत्ति का; रूप, गुण, स्वभाव मात्र का तथा सम, विषम, मध्यस्थ ज्ञान का चित्र रचना चित्त का और काल, क्रिया तथा सत्य का बोध बुद्धि का और सहअस्तित्व में अनुभव आत्मा का स्वत्व है ।
- ● शरीर की हर क्रिया और व्यवहार-समुच्चय विचार-पक्ष के योग से ही है, जिसके लिये पंचेन्द्रियाँ माध्यम हैं ।
- ● मानव ने अपनी सफलता का प्रयास स्वार्थ, परार्थ तथा परमार्थ मात्र से किया है ।
- ● प्राण का विषय हृदय, हृदय का विषय इंद्रिय तथा इंद्रिय का विषय व्यवहार (कर्म) व भोग है । प्राण, हृदय को; हृदय, इंद्रियों को; इंद्रियाँ, व्यवहार व भोग को प्रेरित करते हैं ।
- ● शरीर, हृदय एवं प्राण समूह को ‘स्थूल पिण्ड’ या ‘स्थूल शरीर’, मन, वृत्ति एवं चित्त को ‘सूक्ष्म शरीर’ और बुद्धि एवं आत्मा को ‘कारण शरीर’ संज्ञा है । यहाँ शरीर का तात्पर्य क्रिया से है ।
- ● बुद्धि द्वारा बोध की क्रिया आत्माभिमुख विधि से जागृति को और भ्रमवश विमुख रह कर समस्या का कारण बना रहता है । इसी को जागृति व भ्रम संज्ञा है ।
- ● आत्मा से विमुख बुद्धि ही ‘अहंकार’ है ।
- ● आत्मा के संकेत-ग्रहण से वंचित रहना ही ‘आत्मा विमुखता’ है ।
- ● कारण एवं सूक्ष्म शरीर के अनुसार इच्छाएँ हैं, कारण और सूक्ष्म क्रिया अविभाज्य है । तथा सूक्ष्म एवं स्थूल शरीर के अनुसार व्यवहार कार्य है ।
- ● स्थूल पिण्ड का योग सूक्ष्म से प्राण के द्वारा है ।
- ● सूक्ष्म एवं कारण शरीर का योग चित्त के द्वारा है । कारण एवं सूक्ष्म शरीर (क्रिया) अविभाज्य है ।
Table of contents
Jump to any page
-20
मानव व्यवहार दर्शन
-19
विकल्प
-14
मध्यस्थ दर्शन के मूल तत्व
-8
लेखकीय
-6
संदेश
-4
मध्यस्थ दर्शन में प्रतिपादित मूल बिन्दु
-2
कृतज्ञता
1
1. सहअस्तित्व
4
2. कृतज्ञता
6
3. सृष्टि-दर्शन
17
4. मानव सहज प्रयोजन
47
5. निर्भ्रमता ही विश्राम
60
6. कर्म एवं फल
62
7. मानवीय व्यवहार
68
8. पद एवं पदातीत
70
9. दर्शन-दृश्य-दृष्टि
78
10. क्लेश मुक्ति
84
11. योग
87
12. लक्षण, लोक, आलोक एवं लक्ष्य
95
13. मानवीयता
99
14. मानव व्यवहार सहज नियम
113
15. मानव सहज न्याय
124
16. पोषण एवं शोषण
132
(i) मानव धर्म नीति
Subsection
143
(ii) मानव राज्य-नीति
152
17. रहस्य मुक्ति
169
18. सुख, शांति, संतोष और आनन्द