• 1. पुरुष का जीवन यतित्व से सफल है । पुरुष में जागृति को प्रमाणित करना यतित्व है ।
  • 2. स्त्री का जीवन सतीत्व से सफल है । स्त्रियों में जागृति का प्रमाणित होना सतीत्व है ।
  • 3. माता-पिता का जीवन व्यक्तित्व से ।
  • 4. पुत्र का जीवन नैतिकता के प्रति निष्ठा से ।
  • 5. व्यवस्था, न्यायपूर्ण नियम के समर्थन व पालन से ।
  • 6. प्रजा का जीवन समग्र व्यवस्था में भागीदारी से तथा अनुशासन एवं नियम को स्वीकारने से ।
  • 7. गुरु का जीवन अनुभव को प्रामाणिकता पूर्वक अध्ययन कराने से ।
  • 8. शिष्य का जीवन गुरु द्वारा कराये गये अध्ययन के श्रवण, मनन तथा अर्थबोध सम्पन्नता से ।
  • 9. सहयोगी का जीवन कर्त्तव्य को निर्वाह करने से ।
  • 10. साथी का जीवन दायित्वों को निर्वाह करने से ।
  • 11. भाई या बहन का जीवन एक दूसरे के अनन्य जागृति की आशा एवं प्रयास से तथा स्नेह सहित दायित्व वहन करने से ।
  • 12. मित्र का जीवन परस्पर दिखावा रहित उदारता पूर्ण, समृद्धि सहित सर्वतोमुखी समाधान को प्रमाणित करने से सफल है ।
  • उपरोक्तानुसार व्यवहार करने में समस्त मानव पाँचों स्थितियों में सफल हो जाय, यही धर्म-नैतिक व्यवस्था का कार्यक्रम व उद्देश्य है तथा शोषण के लिए प्राप्त समस्त प्रवृत्तियों का समूल निराकरण, मात्र उपरोक्तानुसार प्रतिष्ठित आचरण से ही संभव है । इसी विधि से अखण्ड समाज का प्रतिष्ठित होना स्पष्ट है ।
Page 142 of 219