मित्र :- सहोदरवत् (सगे भाई जैसा) जो होते हैं, उन्हें भाई व मित्र का संबोधन है ।
प्रगति :- मानवत्व रूपी सहज व्यवस्था व समग्र व्यवस्था अर्थात् परिवार मूलक स्वराज्य व्यवस्था में भागीदारी ।
समाधान प्रधान समृद्धि सहज अपेक्षा प्रक्रिया और प्रमाण ।
बहन, उन्नति
बहन :- एकोदरीय (एक पेट से पैदा होने वाली) अथवा एकोदरवत् बहनें होती हैं ।
उन्नति :- समृद्धि प्रधान समाधान सहज अपेक्षा, प्रक्रिया व प्रमाण ।
जागृति और उसकी निरन्तरता की और गति ।
स्वीकृति, स्वागत
स्वीकृति :- अनुभव मूलक प्रभाव में इंगित होने वाले सम्पूर्ण संकेतों को यथावत् परावर्तन में प्रमाणित करने की क्रिया ।
स्वागत :- अवधारणा अनुभव के लिए स्वीकृत क्रिया
नियम, न्याय, समाधान, सत्य सहज स्वीकृतियों, के लिए तैयारियाँ ।
विवेक व विज्ञान सम्मत मानसिक, वैचारिक और ऐच्छिक तैयारियाँ ।
रुचि, पहचान
रुचि :- रासायनिक द्रव्यों से रचित रचनात्मक व्यवस्था में अनुकूल भौतिक रासायनिक वस्तुओं के संयोग से योग में प्राप्त परिणामों की पहचान ।
पहचान :- इन्द्रिय सन्निकर्ष में चरितार्थता आवश्यक अथवा अनिवार्य तत्व ।