न्याय (सौजन्यता), संवेदना

न्याय :- मानवीयता के पोषण, संवर्धन एवं मूल्यांकन के लिए संपादित क्रियाकलाप ।

संबंधों व मूल्यों की पहचान व निर्वाह तथा मूल्यांकन व उभयतृप्ति क्रिया ।

संवेदना :- पूर्णता के अर्थ में वेगित होना ।

नियम-त्रय सहित किया गया कार्य-व्यवहार विचार ।

विकास व जागृति के प्रति वेदना = जिज्ञासा, अपेक्षा, आशा ।

जाने हुए को मानने के लिए, पहचाने हुए को निर्वाह करने के लिए स्वयं स्फूर्त जीवन सहज उद्देश्य और प्रक्रिया ।

सभी ज्ञानेन्द्रियों द्वारा बाह्य संकेतों को ग्रहण करने की क्रिया ।

व्यवस्था के प्रति तत्परता ।

तादात्मयता, साहस

तादात्मयता :- नित्यता के अर्थ में स्वीकार सहित किया गया निर्णय ।

साहस :- सहनशीलता समेत प्रसन्नता सहित किया गया व्यवहार क्रियाकलाप ।

संयम, नियम

संयम :- मानवीयता पूर्ण विचार, व्यवहार एवम् व्यवसाय में नियंत्रित होना।

नियम :- नियंत्रण पूर्ण स्वयंस्फूर्त विधि से, व्यवस्था में जीते हुए, समग्र व्यवस्था में भागीदारी करने की प्रवृत्ति और प्रमाण ।

वीरता, धीरता

वीरता :- अन्य को न्याय दिलाने में स्व-शक्तियों का नियोजन ।

Page 191 of 219