- ⁕ भौतिक पक्ष से तात्पर्य शरीर तथा उसके द्वारा की गई उत्पादन क्रियाएँ हैं । बौद्धिक पक्ष से तात्पर्य आशा, विचार, इच्छा, ऋतम्भरा व प्रामाणिकता ज्ञान, विवेक, विज्ञान एवं इससे संबंधित प्रक्रिया है ।
- ⁘ आशा :- आश्रयपूर्वक की गयी अपेक्षा की आशा संज्ञा है । शरीर के आश्रय पद्धति से और अनुभव के आश्रय पद्धति से आशयों का होना पाया जाता है ।
- ⁘ विचार :- विश्लेषण पूर्वक किया गया स्वीकृतियाँ जो समाधान के अर्थ में प्रयोजन है ।
- ⁘ इच्छा :- आकार-प्रकार, प्रयोजन एवं संभावना का चित्र ग्रहण एवं निर्माण करने तथा गुणों का गतिपूर्वक नियोजन करने वाली क्रिया की इच्छा संज्ञा है । जीवन शक्तियाँ गुण, स्वभाव, धर्म (समाधान) के रूप में व्याख्यायित होती हैं ।
- ⁘ ऋतम्भरा :- सत्य सहज वैभव की अभिव्यक्ति करने की संपूर्ण पृष्ठभूमि । सत्य से परिपूर्ण संकल्प ।
- ⁘ संकल्प :- सम्यक प्रकार से की गयी स्वीकृति (जिसको स्वीकार करना है उसकी निर्भ्रमता) को निरंतरता प्रदान करने वाली बौद्धिक क्रिया ।
- # मानव ने सृष्टि में अपने महत्व को जानने और पहचानने के क्रम में हर इकाई के गठन, क्रिया और आचरण का अध्ययन करने का प्रयास किया है । साथ ही पूर्णता के लिए प्रयास एवं अभ्यास भी किया है ।
- ● उपरोक्त अध्ययन के क्रम में यह अनुभव में आया कि मूल इकाई जड़ परमाणु ही है, जिसने विकास पूर्वक चैतन्यता को प्राप्त किया है, जो गठनपूर्णता का प्रमाण है । गठनपूर्णता के पश्चात् क्रियापूर्णता के लिए प्रयास है ।
- ⁘ गठन :- एक से अधिक अंश के पहचानने-निर्वाह करने के नियम द्वारा अनुशासित एवं सीमाबद्ध निश्चित क्रिया को अक्षुण्णता प्रदान करने वाली प्रक्रिया ही गठन है ।
- ⁘ आचरण :- जिस क्रिया से मौलिकता का प्रकाशन होता है, उसकी आचरण संज्ञा है, आचरण ही स्वभाव है । यही नियम है ।
1.0×